IND vs SL 3rd ODI: शुभमन गिल और विराट कोहली का शतक, श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य
IND vs SL: भारत के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. वहीं, श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 391 रन बनाने हैं.
![IND vs SL 3rd ODI: शुभमन गिल और विराट कोहली का शतक, श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य Thanks to the centuries of Shubman Gill and Virat Kohli India has set a target of 391 runs for victory in front of Sri Lanka IND vs SL 3rd ODI: शुभमन गिल और विराट कोहली का शतक, श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/1130c72537c3696ed027e15797b6f4de1673783316695543_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL, Virat Kohli & Shubman Gill: भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच तिरूवनंतपुरम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 390 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. इस तरह श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 391 रनों का लक्ष्य मिला है. हालांकि, भारतीय टीम सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इस मैच को जीतकर जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी.
शुभमन गिल और विराट कोहली का शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, शुभमन गिल और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. शुभमन गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. उन्होंने 97 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 85 गेंदों पर अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े.
ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल
विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया. श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्के लगाए. श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो कसून रजिता के अलावा लाहिरू कुमारा और चमिका करूणारत्ने को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 391 रन बनाने होंगे. वहीं, टीम इंडिया इस मैच को जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. जबकि दासुन शनाका की टीम सीरीज में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)