ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुई विकेटकीपिंग की जंग अब न्यूजीलैंड दौरे तक पहुंच गई है जहां पंत की जगह कप्तान कोहली केएल राहुल से विकेटकीपिंग करवा रहे हैं. अब फैंस को वो समय याद आ रहा है जब साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ से विकेटकीपिंग करवाई थी. इस बीच पंत को ड्रॉप कर विराट अपने ही टीम के बल्लेबाज केएल राहुल से विकेटकीपिंग करवा रहे हैं. इसपर अब खुद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना बयान दिया है.
साल 2002-03 में गांगुली ने राहुल द्रविड़ से विकेटकीपिंग करवाई थी जिससे एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाया जा सके और ठीक ऐसा अब विराट कोहली भी केएल राहुल के साथ ऐसा कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रिषभ पंत के चोट लगने के बाद केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई. कर्नाटक के बल्लेबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और बल्ले के साथ जितना कमाल दिखाया उतना अपने विकेटकीपिंग स्किल्स से भी सबको चौंकाया. इसका नतीजा ये हुआ कि अब केएल राहुल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी विकेट के पीछे जिम्मेदारी दे दी गई है.
सौरव गांगुली ने कहा है कि, ' विराट कोहली का ये फैसला है कि वो रिषभ पंत या फिर केएल राहुल को खिलाना चाहते हैं. सौरव ने राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वो जिस तरह से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं अगर उन्होंने टेस्ट में भी ऐसा किया तो वो टीम इंडिया में वापस आ सकते हैं.
सौरव ने आगे कहा कि उन्होंने वनडे और टी20 में तो अच्छा किया ही है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें अच्छा खेलना होगा लेकिन यहां पर अंत में सबकुछ मैनेजमेंट पर आता है. सौरव से जब इस मामले में पूछा गया कि वो टी20 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे किसे देखते हैं तो सौरव ने कहा कि ये फैसला विराट और रवि का होगा.
रिषभ पंत और केएल राहुल के विकेटकीपिंग डिबेट पर गांगुली ने कहा, ' फैसला विराट कोहली का है'
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jan 2020 03:55 PM (IST)
सौरव गांगुली ने पंत और केएल राहुल के विकेटकीपिंग पर बयान देते हुए कहा कि किसको कब खिलाना है ये विराट का फैसला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -