PAK vs HK: पाकिस्तान के बाबर से लेकर हॉन्ग कॉन्ग के बाबर तक, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
Pakistan vs Hong Kong: शुक्रवार को एशिया कप में पाकिस्तान का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से होगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान अपना पहला मैच हार चुकी है. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा था. वहीं, टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग के 40 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग की टीम होगी, दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच होगा. पाकिस्तान की नजर इस मैच में जीत दर्ज कर सुपर-4 में इपनी जगह पक्की करने पर होगी. चलिए नजर डालते हैं पाकिस्तान-हांगकांग मैच में जिन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर.
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, भारत के खिलाफ मैच में बाबर आजम सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन हांगकांग के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी कप्तान बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. बाबर आजम के टी20 करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 75 मैचों में 44.93 की औसत से 2696 रन बनाए हैं.
बाबर हयात
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हांगकांग के बाबर हयात पर निगाहें रहेंगी. बाबर हयात ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी के टी20 करियर की बात करें तो हयात अब तक 33 मैचों में 29.59 की औसत से 799 रन बना चुके हैं. हांगकांग की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने इस खिलाड़ी से बड़े स्कोर की उम्मीद करेगी.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, भारत के खिलाफ धीमी पारी के लिए इस खिलाड़ी की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन पाकिस्तानी टीम करो या मरो वाले इस मैच में अपने विकेटकीपर बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. मोहम्मद रिजवान अब तक 57 टी20 मैचों में 50.15 की औसत से 1705 रन बना चुके हैं.
किंचित शाह
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हांगकांग की टीम किंचित शाह के बल्ले से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रही होगी. किंचित शाह के टी20 करियर की बात करें तो अब तक 44 मैचों में 20.72 की औसत से 663 रन बना चुके हैं. वहीं, इस खिलाड़ी के बेस्ट स्कोर 79 रन रहा है.
नसीम शाह
पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भारत के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, इस मैच में पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारत के खिलाफ नसीम शाह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया था. हांगकांग के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम अपने इस युवा गेंदबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.
ये भी पढ़ें-
SL vs BAN Live Score: श्रीलंका की दमदार वापसी, रोमांचक हुआ मैच; कुसल मेंडिस ने जड़ी फिफ्टी