नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए चयनसमिति की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ मुख्य चयनकर्ताओं में संदीप पाटील, अजय शिर्के और टीम के हेड कोच अनिल कुंबले भी मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन क्रिकेट टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का एलान किया जएगा. वेस्टइंडीज दौरे के लिए 17 मेंबर्स टेस्ट टीम का एलान किया गया था लेकिन इस बार खिलाड़ियों की तादाद 15 उम्मीद है.
ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर और पुजारा को टीम में जहग मिल सतकती है जबकि मध्यक्रम में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का चयन लगभग तय माना जा रहा है.
टेस्ट टीम में रोहित शर्मा सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित को एक और मौका दिया जा सकता है. अगर वे बाहर किए जाते हैं तो उनकी जगह मनीष पांडे, करुण नायर में से किसी एक जगह मिल सकती है.
वनडे मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रखने वाला मुंबई का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया जबकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में भारत में लगातार दो शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरूआत की थी. उनके पास कई तरह के स्ट्रोक हैं लेकिन वह निंरतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसलिए प्लेइंग इलेवन से अंदर बाहर होते रहे.