Asif Afridi Match Fixing Case: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार भ्रष्टाचार की गूंज सुनाई दे रही है. दरअसल, इस बार स्पिनर आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों आसिफ अफरीदी के खेलने पर रोक लगा दिया था. आसिफ अफरीदी के खेलने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता अनुच्छेद 4.7.1 के तहत रोक लगाया है, लेकिन यह मामला सुलझने से पहले 2 और क्रिकेटर शक के घेरे में आ गए हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं बताया गया है.


'आसिफ अफरीदी अकेले पूरे मालमे में शामिल नहीं हो सकते'


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, अगर दोनों खिलाड़ी दोषी पाए गए तो बोर्ड निश्चित तौर पर सख्त कदम उठाएगी. बहरहाल, अथॉरिटी का मानना है कि स्पिनर आसिफ अफरीदी अकेले पूरे मालमे में शामिल नहीं हो सकते हैं. फिलहाल, इसकी तहकीकात के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंटी करप्शन यूनिट का गठन किया है. इस एंटी करप्शन यूनिट को मामले की तहकीकात के लिए मुजफराबाद भेज दिया गया है. गौरतलब है कि आसिफ अफरीदी लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं. वह पाकिस्तान के नेशनल T20 कप में खेल चुके हैं.


मामले की तहकीकात के लिए एंटी करप्शन यूनिट का गठन


दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया था. इस बयान में कहा गया था कि आसिफ अफरीदी को कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.4 के तहत दो उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही उन्हें पूरे मामले पर जवाब देने के लिए 14 दिन की मोहलत दी गई है. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि आसिफ अफरीदी के खिलाफ तहकीकात जारी है. साथ ही कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरे मामले पर कोई कमेंट नहीं करेगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: आज से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 की टिकट बिक्री, ऐसे करें बुक; जानें कीमत और बाकी डिटेल्स


T20 World Cup: इरफान पठान ने पाक के खिलाफ मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11, पंत को नहीं किया शामिल