Ashes Series: पहले टेस्ट में रोमांच की सारी हदें पार, पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी से दिलाई जीत
England vs Australia, 1st Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी से जीत दिलाई.
The Ashes 2023, England vs Australia 1st Test, Australia won by 2 wkts: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम से एजबेस्टन में 2023 एशेज़ सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस टेस्ट में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाई. इसके साथ ही कंगारुओं ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने मैच के अंतिम लम्हों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने दिलाई जीत
281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 227 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने इसके बाद विकेट नहीं गिरने दिया और इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया. कमिंस 44 और ल्योन 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने 9वें विकेट के लिए 54 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की.
उस्मान ख्वाजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में 141 रन बनाने वाले ख्वाजा ने दूसरी पारी में 197 गेंदों में 65 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
यह भी पढ़ें...
ZIM vs NED: सिकंदर रजा ने 54 गेंद में शतक जड़ रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को दिलाई सबसे बड़ी जीत