चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगा बैन आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. 2018 में होने वाले आईपीएल सीजन-11 में सीएसके के अधिकारी चाहेंगे कि वे 2015 में शामिल अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बरकरार रखें. 



फ्रेंचाइजी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा, ‘‘सुपर मार्निंग, लायंस! आखिर इंतजार खत्म हो गया. अब आगे बढ़ने और चमकने का समय आ गया! ’’ चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक जार्ज जॉन ने कहा, ‘‘प्रतिबंध आधिकारिक रूप से खत्म हो गया. यह अच्छा है कि हम वापस आ गये हैं. जहां तक संभव होगा हम अपने उन्हीं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. ’’ 



टीम के मार्की खिलाड़ी एम एस धोनी के बारे में जॉन ने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि बीसीसीआई क्या करता है. अगर खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होता है तो वह (धोनी) निश्चित रूप से होगा. ’’ धोनी ने 2008 में आईपील के शुरू होने के बाद से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुवाई की थी.



उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी तक धोनी से बात नहीं की है क्योंकि उनका पुणे के साथ अनुबंध इस साल के अंत में खत्म होगा. हालांकि जैसे ही हम अगले सत्र की योजना बनायेंगे, उनसे बात करेंगे. ’’ तब टीम को 2015 में प्रतिबंधित किया गया था, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग मुख्य कोच थे जबकि एंडी बिकेल (गेंदबाजी कोच) और स्टीव रिक्सन (फील्डिंग कोच) सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे.