Paytm Trophy Schedule: बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. दरअसल, भारत डोमेस्टिक सीजन 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के साथ शुरू होगा. इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.


मोहाली में खेला जाएगा पहला टी20 मैच


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. जिसके बाद दूसरा नागपुर और तीसरा हैदराबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि आखिरी टी20 मैच इंदौर में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.






भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला वनडे लखनऊ में


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे रांची में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का आखिरी वनडे मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.गौरतलब है कि अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022: पुरुष हॉकी में भारत ने कनाडा को बुरी तरह हराया, 8-0 से हासिल की जीत


Commonwealth Games 2022 Day 6 Live: हॉकी में भारत ने कनाडा को बुरी तरह से हराया, 8-0 से दर्ज की जीत