Women's IPL Date: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, वीमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण के लिए मार्च 2023 में विंडो रखी गई है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार वीमेंस आईपीएल के लिए कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीमेंस आईपीएल के लिए वीमेंस डोमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर में बदलाव किया गया है. बहरहाल, नवंबर से अप्रैल तक चलने वाले वीमेंस डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.


वीमेंस आईपीएल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन कैलेंडर में बदलाव


वीमेंस डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन 11 अक्टूबर को टी 20 टूर्नामेंट के साथ शुरू होगा, जबकि फरवरी 2023 में वनडे टूर्नामेंट के साथ समाप्त होगा. गौरतलब है कि साल 2018 से बीसीसीआई महिला टी20 चैलेंज का आयोजन कर रहा है. हालांकि, पहले सीज़न में दो टीमों के बीच शो मैच हुआ था. इस टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से मेंस आईपीएल की तरह वीमेंस आईपीएल करवाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है.


मिताली राज भी होंगी वीमेंस आईपीएल का हिस्सा!


गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के अलावा स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों का मानना है कि मेंस आईपीएल की तरह वीमेंस आईपीएल होना चाहिए. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने की इच्छा जता चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन मैंने इस विकल्प को खुला रखा है. उन्होंने आगे कहा कि वीमेंस आईपीएल में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में पहले संस्करण का हिस्सा होना शानदार अनुभव होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ZIM 2022: जिम्बाब्वे सीरीज में शिखर धवन को कप्तान नहीं बनाने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, देखें


Suryakumar Yadav ने खरीदी Mercedes-Benz GLE Coupe, रविन्द्र जडेजा जल्द लेंगे Rolls Royce