Watch Video: स्कॉटलैंड-वेस्टइंडीज मैच के दौरान हादसा, स्टैंड से मुंह के बल नीचे गिरा बच्चा
होबार्ट के बेलेरिव ओवल में स्कॉटलैंड-वेस्टइंडीज मैच के दौरान एक बच्चा एडवर्टाइजमैंच बोर्ड से नीचे गिर गया. सोशल मीडिया पर बच्चे के नीचे गिरने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
WI vs SCO 2022, Viral Video: रविवार को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में वेस्टइंडीज के सामने स्कॉटलैंड की टीम थी. दरअसल, इस मैच में बड़ा उलटफेर हुआ. स्कॉटलैंड ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वेस्टइंडीज-स्कॉटलैंड मैच के दौरान एक बच्चा स्टैंड से नीचे गिर गया. बहरहाल, वेस्टइंडीज-स्कॉटलैंड मैच के दौरान हुए इस हादसे का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
लाइव मैच के दौरान एडवर्टाइजमैंच बोर्ड से नीचे गिरा बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक बच्चा स्टैंड के एडवर्टाइजमैंच बोर्ड से पहले लोहे के हैंडल पर लटकता हुआ दिख रहा है, लेकिन इसके बाद वह बच्चा संतुलन खो देता है. नतीजतन, वह बच्चा मुंह के बल नीचे गिरता है. यह घटना स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर का है. इस हादसे के वक्त स्कॉटलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था. दरअसल, उस वक्त ब्रॉडकास्टर का फोकस वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन पर था, लेकिन हादसे के बाद बच्चे पर फोकस किया गया. हालांकि, फिलहाल उस बच्चे की हालात कैसी है, इस पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
I hope this toddler is ok.. #T20WorldCup pic.twitter.com/xM38YyJ9GX
— Menners 🎙 (@amenners) October 17, 2022
बच्चे को बचाने के लिए शख्स ने लगाई छलांग
दरअसल, हादसे के वक्त बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स पीछे आता है, लेकिन तब तक वह बच्चा नीचे गिर जाता है. जिसके बाद वह शख्स बच्चे को बचाने के लिए नीचे छलांग लगाता है. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 161 रनों की दरकार थी, लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 118 रनों पर सिमट गई. इस तरह स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों के बड़े अंतर से हराकर उलटफेर किया. स्कॉटलैंड के खिलाड़ी जॉर्ज मुंसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी देखें-
लगातार बढ़ रही है BCCI की कमाई, जानिए पिछले तीन साल में बोर्ड ने कितने रूपये कमाए?