IND vs SA: दिसंबर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है, जहां उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने तीन अलग-अलग टीम बनाई है, और कुल 32 खिलाड़ियों का चयन किया है. इन 32 खिलाड़ियों में से सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में जगह मिली है. इस बार की टीम सिलेक्शन से कुछ खिलाड़ियों के करियर पर भी ब्रेक लग गया है. आइए हम आपको ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिनका अब टीम इंडिया में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो गया है.


चेतेश्वर पुजारा


भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 की जिम्मेदारी पिछले कई सालों से चेतेश्वर पुजारा ने अपने कंधों पर उठा रखी थी. उनके रूप में टीम इंडिया के पास एक दीवार थी, जिसे तोड़ना विपक्षी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता था. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से पुजारा का बल्ला शांत है, और कई मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भी पुजारा से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए. पुजारा ने अपने करियर में कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं, और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक, और 35 अर्धशतक भी बनाए हैं. उनका आखिरी शतक लगभग 5 साल पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. वह पिछले 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो बार अर्धशतक बना पाए हैं. पिछले 14 टेस्ट मैचों में पुजारा ने 28.58 की औसत से 686 रन बनाए हैं. यही कारण है कि अब सिलेक्टर्स ने उनकी जगह युवाओं को मौका देना शुरू कर दिया है, और शायद अब उनकी वापसी असंभव है.


अजिंक्य रहाणे


इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम अजिंक्य रहाणे हैं, जो टेस्ट टीम में टीम इंडिया के उप-कप्तान भी थे. वनडे और टी20 फॉर्मेट में तो रहाणे पिछले कई सालों से बाहर हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-5 की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी. उन्होंने कई बार अपनी शानदार पारियों से टीम को मुश्किलों से निकाला है, और जीत भी दिलाई है, लेकिन पिछले कुछ सालों से रहाणे का बल्ला भी बहुत ज्यादा शांत है. 35 वर्षीय रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन पिछली 18 टेस्ट पारियों में रहाणे ने सिर्फ 3 बार अर्धशतक बनाया है. उन्हें पिछले साल भी टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था, लेकिन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें मौका दिया गया था, और उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 89, और 46 रनों की पारियां खेली थी, लेकिन उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट मैचों में वह फिर फ्लॉप रहे. इस कारण अब सिलेक्टर्स ने उन्हें भी ड्रॉप कर दिया है, शायद उनके लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना असंभव हो गया है.


दिनेश कार्तिक


पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके दिनेश कार्तिक ने अभी तक संन्यास का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन उनके लिए भी अब टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में वापसी करना असंभव है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक की वापसी आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के कारण हुई थी, लेकिन कार्तिक वर्ल्ड कप में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे. उसके बाद आईपीएल 2023 भी उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. वहीं, उन्होंने टी20 टीम में टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर के तौर पर वापसी की थी, लेकिन अब टीम इंडिया को रिंकू सिंह के रूप में एक नया और युवा फिनिशिर मिल गया है. ऐसे में दिनेश कार्तिक का इंडियन टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है.


भुवनेश्वर कुमार


भुवनेश्वर कुमार का भी हाल दिनेश कार्तिक जैसा ही है. भुवनेश्वर टेस्ट टीम से तो काफी पहले बाहर हो चुके थे. वनडे टीम में भी पिछले कुछ सालों से वो दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें टी20 फॉर्मेट में भी जगह नहीं मिली है. इसका कारण भुवनेश्वर का खराब फॉर्म, और नए युवा गेंदबाजों का अच्छा फॉर्म है. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने शमी, सिराज और बुमराह के साथ-साथ मुकेश कुमार, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों की ओर देखना शुरू कर दिया है. ऐसे में भुवनेश्वर के लिए भी अब टीम इंडिया में वापसी करना लगभग नामुमकिन ही है.


पृथ्वी शॉ


हमारी इस लिस्ट में एक युवा खिलाड़ी का नाम भी शामिल है, और उनका नाम पृथ्वी शॉ है. पृथ्वी शॉ का करियर शुरू तो बेहद शानदार अंदाज में हुआ था, लेकिन एक बार जब उनका फॉर्म गिरा तो वह अभी तक उसमें सुधार नहीं कर पाए हैैं. पृथ्वी शुभमन गिल के साथ खिलाड़ी हैं, और अंडर-19 वर्ल्ड कप में गिल के कप्तान भी थे, लेकिन गिल इस वक्त टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन पृथ्वी का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है. इसका कारण पृथ्वी का खराब फॉर्म, और उनकी बेकार फिटनेस है. हालांकि, आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें एक और मौका दिया है, जो या तो उनके करियर को बना देगा, या खत्म कर देगा.


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भारत को मिले 5 बड़े पॉजिटिव, क्या ये टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे जीत?