KL Rahul Corona Virus: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है. दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद केएल राहुल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. बहरहाल, केएल राहुल ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे. पिछले दिनों जर्मनी में इस खिलाड़ी का ऑपरेशन हुआ था.
NCA में अभ्यास कर रहे थे राहुल
गौरतलब है कि सर्जरी के बाद केएल राहुल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे थे. वहीं, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में खेलने के लिए केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी था, लेकिन अब कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वेस्टइंडीज सीरीज में राहुल के खेलने पर संशय बरकरार
बहरहाल, आगामी कुछ दिनों में भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए रवाना होगी. अब ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) के खेलने पर संशय बरकरार है. दरअसल, केएल राहुल को भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए कम से कम 2 नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी. अब यह देखने वाली बात होगी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी केएल राहुल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.
ये भी पढ़ें-
Watch: श्रेयस अय्यर से मिलने के लिए 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही महिला फैन, देखें वीडियो
Asia Cup 2022: भारत में हो सकता है एशिया कप का आयोजन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहा बातचीत