How Legends Batting Averages Fell In Their Final Year: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के फैंस के लिए अपने-अपने दिग्गज बल्लेबाजों की फॉर्म टेंशन बढ़ाने वाली है. दरअसल इस सीरीज में भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने शतक का आंकड़ा पार जरूर किया है, लेकिन इसके बावजूद दोनों दिग्गज अपने फॉर्म से जूझते नजर आए. टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली तकरीबन 55 की एवरेज से रन बटोर रहे थे, लेकिन अब यह एवरेज तकरीबन 47 हो गई है. जबकि स्टीव स्मिथ तकरीबन 65 की एवरेज से रन बना रहे थे, लेकिन अब यह एवरेज 56 के करीब पहुंच गई है.


टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100 टेस्ट और 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में महज 18 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा की एवरेज से रन बनाए हैं. इसके अलावा महज 3 बल्लेबाजों ने 55 से ज्यादा की एवरेज से रन बटोरे हैं. जिसमें कुमार संगकारा, स्टीव स्मिथ और जैक कैलिस का नाम शुमार है.


विराट कोहली और स्टीव स्मिथ अपवाद नहीं...


हालांकि, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ कोई अपवाद नहीं हैं, जिनके एवरेज करियर के आखिरी समय में कम हुए हों. इस फेहरिस्त में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपने करियर के पहले 107 टेस्ट मैचों में 59.99 की एवरेज से रन बटोरे, लेकिन इसके बाद लगातार एवरेज में गिरावट देखी गई. रिकी पोंटिंग ने अपना करियर 51.85 की एवरेज पर खत्म किया.


माहेला जयवर्धने से एलिस्टर कुक तक...


इसी तरह श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने नवंबर 2009 तक टेस्ट मैचों में तकरीबन 55 की एवरेज से रन बटोरे, लेकिन जब उन्होंने फॉर्मेट को अलविदा कहा तब एवरेज 50 से कम की रह गई थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 2012 तक 50 की एवरेज से रन बनाए, लेकिन अपने आखिरी 10 टेस्ट मैचों में महज 1 शतक बना सके. वहीं, अंग्रेज बल्लेबाज ने अपना टेस्ट करियर जब खत्म किया, उस समय एवरेज 45 के आसपास रह गई.


आखिरी समय में अमला और वॉर्नर की चमक भी हुई फीकी


इस फेहरिस्त में अगला नाम साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला का है. हाशिम अमला अपने आखिरी 29 टेस्ट पारियों में कोई शतक नहीं बना सके. 2015 में हाशिम अमला की एवरेज तकरीबन 53 थी, लेकिन रिटायरमेंट के समय महज 45 के आसपास रह गई. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने साल 2016 तक 51.34 की एवरेज से रन बटोरे, लेकिन 2021-23 के बीच वह महज 30.87 की एवरेज से रन बना सके. इस खिलाड़ी का टेस्ट एवरेज 45 के नीचे खत्म हुआ.


ये भी पढ़ें-


ICC टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ा उथल-पुथल, पंत टॉप-10 से बाहर, जायसवाल को भारी नुकसान


IPL 2025 से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने तूफानी प्रदर्शन से मचाया धमाल, इस बड़े टूर्नामेंट में हासिल किया खास मुकाम