The Martin Guptill Oval: मार्टिन गुप्टिल को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सम्मान, ईडेन पार्क स्टेडियम का बदला नाम
The Eden Park: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मार्टिन गुप्टिल के सम्मान में ईडेन पार्क का नाम बदल दिया दिया है. अब ईडेन पार्क स्टेडियम का नाम 4 जनवरी से 'द मार्टिन गुप्टिल ओवल' स्टेडियम हो जाएगा.
Martin Guptill: न्यूजीलैंड का ईडेन पार्क स्टेडियम अब 'द मार्टिन गुप्टिल ओवल' स्टेडियम नाम से जाना जाएगा. दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट और ऑकलैंड क्रिकेट ने मार्टिन गुप्टिल के सम्मान में ईडेन पार्क का नाम 'द मार्टिन गुप्टिल ओवल' कर दिया है. अब ईडेन पार्क स्टेडियम का नाम 4 जनवरी से 'द मार्टिन गुप्टिल ओवल' स्टेडियम हो जाएगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल के उल्लेखनीय योगदान के मद्देनजर न्यूजीलैंड क्रिकेट और ऑकलैंड क्रिकेट ने यह फैसला लिया है.
ऐसा रहा मार्टिन गुप्टिल का करियर
मार्टिन गुप्टिल ने 47 टेस्ट मैचों के अलावा 198 वनडे और 122 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा आईपीएल में मार्टिन गुप्टिल मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेले. मार्टिन गुप्टिल ने 47 टेस्ट मैचों में 29.39 की एवरेज से 2586 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 शतक जड़े. जबकि 17 बार रचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए 198 वनडे मैचों में मार्टिन गुप्टिल ने 41.5 की एवरेज और 87.31 की स्ट्राइक रेट से 7346 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में मार्टिन गुप्टिल का बेस्ट स्कोर 237 रन है.
टी20 फॉर्मेट में खासे कामयाब रहे मार्टिन गुप्टिल...
मार्टिन गुप्टिल टी20 फॉर्मेट में खासा कामयाब रहे. इस फॉर्मेट में मार्टिन गुप्टिल ने 135.7 की स्ट्राइक रेट 31.81 की एवरेज से 3531 रन बनाए. मार्टिन गुप्टिल ने टी20 फॉर्मेट में 2 शतक बनाए. इसके अलावा 20 मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. हालांकि, आईपीएल में मार्टिन गुप्टिल को बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. आईपीएल के 13 मैचों में 137.76 की स्ट्राइक रेट और 22.5 की एवरेज से 270 रन बनाए. साथ ही यह खिलाड़ी बिग बैश, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग समेत दुनियाभर की कई लीगों में खेलता रहा.
ये भी पढ़ें-