बांग्लादेश क्रिकेट के लिए पिछला एक सप्ताह काफी उतार चढाव वाला रहा. पुरुष टीम को जहां अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं महिला टीम ने एशिया कप में नया इतिहास रच दिया. दोनों ही मुकाबले टी 20 फॉर्मेट में खेले गए लेकिन परिणाम कई दिग्गजों के सोच से परे रहे.
एक तरफ जहां भारत के देहरादून में बांग्लादेश का सामना अफागनिस्तान से था तो वहीं मलेशिया में महिला टीम एशिया की दिग्गज टीमों के बीच खुद को साबित करने में जुटी थी. रैंकिंग में बांग्लादेश पुरुष टीम अफगानिस्तान से आगे थी लेकिन परिणाम काफी अलग रहा. पहले और दूसरे टी 20 के बाद टीम को तीसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश अंतिम मुकाबले को जीत सकती थी लेकिन अंतिम ओवर में टीम 9 रन भी नहीं बना पाई और अफगानिस्तान ने उन्हें 1 रन हराकर सुपड़ा साफ कर दिया.
दूसरी तरफ महिला टीम एशिया कप में जोरदार प्रदर्शन कर रही थी. टीम को पहले ही मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की. लीग मैच में उसने लगातार चार मुकाबले जीतकर पहली बार फाइनल में जगह बनाया. इस दौरान सलमा खातुन की अगुवाई वाली टीम ने एशिया कप में पहली बार भारतीय टीम को हार से सामना भी कराया.
फाइनल में बांग्लादेश(9) की टक्कर अपने से रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर की टीम भारत से था. अंतिम ओवर के रोमांचक मोड़ से निकलते हुए बांग्लादेश की महिला टीम ने छह बार की चैंपियन भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हराकर पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरा बांग्लादेश मना रहा है, देश के साथ पुरुष टीम भी अपनी करारी हार का गम भूला कर जीत के जश्न में शामिल हुए. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके साथी खिलाड़ी बड़े करीब से महिला टीम को जीतते देख रहे थे. रोमांचक जीत के बाद पूरी टीम हार के गम को भूला कर जीत के जश्न में शामिल हो गई.
तमीम के लिए ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि उनके गिफ्ट किए बल्ले से ही रुमाना ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच बनी.