ECB Suspended Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा. पहले उन्हें अपने देश में कुछ मामलों का सामना करना पड़ा, फिर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा. अब शाकिब अल हसन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने सभी कंपटीशन में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद लिया गया. लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में की गई एक स्वतंत्र जांच में पाया गया कि उनकी कोहनी निर्धारित 15 डिग्री से अधिक मुड़ती है.


सितंबर में समरसेट के खिलाफ सरे के लिए काउंटी मैच खेलते समय शाकिब अल हसन का बॉलिंग एक्शन सवालों के घेरे में आ गया था. उन्होंने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट लिए. हालांकि, मैदानी अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्नेस ने उनके एक्शन पर संदेह जताया, जिसके बाद इसे जांच के लिए भेज दिया गया.


ईसीबी के मुताबिक, "शाकिब ने लफबरो यूनिवर्सिटी में जांच प्रक्रिया पूरी की, जिसमें उनके गेंदबाजी एक्शन का झुकाव तय सीमा से अधिक पाया गया. इस आधार पर, 10 दिसंबर 2024 से उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लागू होगा."


यह निलंबन केवल ईसीबी कंपटीशन तक ही सीमित नहीं है. आईसीसी नियमों के अनुसार, यदि किसी खिलाड़ी को उसके राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंधित किया जाता है, तो यह प्रतिबंध इंटरनेशनल क्रिकेट और अन्य बोर्डों द्वारा संचालित कंपटीशन में भी प्रभावी हो सकता है.


गौरतलब है कि 17 साल के करियर में यह पहली बार है जब शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्शन को अवैध घोषित किया गया है. 447 इंटरनेशनल मैचों में 712 विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद वह अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे.


यह भी पढ़ें:
हैरी ब्रूक बने टेस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 बल्लेबाज, ICC ऑलटाइम रैंकिंग में कई दिग्गजों को पछाड़ा; सचिन की कर ली बराबरी