England Tour Of Pakistan 2022: इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आयोजन होना है, लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा. दरअसल, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. जॉनी बेयरस्टो का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, अब पाकिस्तान दौरे से पहले ओपनर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनाया गया है. एलेक्स हेल्स को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है.


पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे एलेक्स हेल्स


गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स तकरीबन 3 साल से इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2019 से पहले खेला था. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. एलेक्स हेल्स इस दौरे पर इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे. बताते चलें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. वहीं, यह टूर्नामेंट आगामी 29 दिनों तक चलेगा.


वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं हेल्स


गौरतलब है कि इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिछले दिनों चोटिल हो गए थे. जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया कि जॉनी बेयरस्टो टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अब एलेक्स हेल्स को पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में तकरीबन 3 साल बाद शामिल किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वह जॉनी बेयरस्टो की जगह इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. वहीं, कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन भी है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के सिलेक्शन पर उठाए सवाल, बोले- 'स्क्वाड में एक और तेज गेंजबाज होना चाहिए था'


Asia Cup 2022: 'करो या मरो' के मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी अफगान टीम, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट