World Test Championship Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 480 रन बना चुकी है. यह टेस्ट मैच के चौथे दिन का आखिरी सेशन है. इस वक्त विराट कोहली 143 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अक्षर पटेल 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर क्या असर होगा? क्या इस ड्रॉ के बावजूद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकती हैं?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का क्या है समीकरण?
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया. इस जीत के बाद कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के साथ रेस में श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दूसरी टीम का फैसला न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच से होगा. हालांकि, श्रीलंका के लिए राहें बिल्कुल आसान नहीं है. श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराना होगा.
श्रीलंका की टीम कैसे फाइनल में पहुंच सकती है?
इसके अलावा भारत के लिए अच्छी बात है कि अगर श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज 0-0 की बराबरी पर छूटता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया फाइनल में जाएगी. वहीं, अगर न्यूजीलैंड सीरीज में कम से कम एक मैच भी जीत लेता है तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. श्रीलंका की बात करें तो इस टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम को हरा दे या फिर मैच ड्रॉ पर खत्म हो. फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 68.52 फीसदी प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि भारतीय टीम के 60.29 फीसदी प्वॉइंट्स हैं. जबकि श्रीलंका 53.33 फीसदी प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-