नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर की कश्मीर घाटी सर्दियों के दिनों में बर्फ से ढकी रहती है. सर्दियों में यहां होने वाली बर्फबारी भले ही पर्यटकों को आकर्षित करती है, लेकिन यह उन खिलाड़ियों के काफी बाधा उत्पन्न करती है जो खेल के शौकीन हैं. बर्फबारी के कारण खिलाड़ी क्रिकेट जैसे बाहरी खेलों से दूर रहते हैं. फिलहाल श्रीनगर में पहली बार बर्फ पर एक क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जिससे युवाओं को सर्दियों में भी खेल खेलने का मौका मिला है.
बर्फ पर क्रिकेट चैंपियनशिप
दरअसल J&K क्रिकेट-एसोसिएशन और सुपर सेवन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बर्फ पर एक क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ी काफी दिलचस्पी भी ले रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि इस तरह के और भी कई टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना चाहिए.
खिलाड़ियों को पसंद आई क्रिकेट चैंपियनशिप
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक खिलाड़ी गौहर राशिद का कहना है कि 'यह एक बहुत अच्छी पहल है क्योंकि हम अब सर्दियों में भी क्रिकेट जैसे खेल को खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि इस तरह के और टूर्नामेंट होने चाहिए क्योंकि यह युवाओं को खेल में व्यस्त रखेगा.'
सर्दियों में पहली बार बर्फ हो रही क्रिकेट चैंपियनशिप ने सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों को इस सर्दी में क्रिकेट खेलने को मिले. एक अन्य खिलाड़ी राशिद सादिक ने कहा कि 'पहले हम सर्दियों में घर पर बैठते थे या हमें खेलने के लिए जम्मू जाना पड़ता था. इस बार बर्फ पर आयोजित हुए क्रिकेट ने हमें सर्दियों में खेलने का अवसर प्रदान किया है. हमने इसका भरपूर आनंद लिया है.'
इसे भी पढ़ेंः
IND vs ENG: इंग्लैंड के इन पांच खिलाड़ियों से पार पाना टीम इंडिया के लिए होगी कठिन चुनौती