Cricket South Africa's SA20 Date: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, साउथ अफ्रीका T20 लीग (Cricket South Africa's SA20) के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका T20 लीग के पहले संस्करण में कुल छह टीमें भाग लेंगी. इन छह टीमों में एमआई केपटाउन (MI Cape Town), डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants), जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (Johannesburg Super Kings), पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals), प्रिटोरिया कैपिटल (Pretoria Capitals) और सनराइजर्स ईस्ट्रर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) शामिल है.
ऑक्शन में सबसे महंगे बिके थे ट्रिस्टन स्टब्स
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका T20 लीग की सभी छह टीमों के मालिक आईपीएल टीमों के भी मालिक हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका T20 लीग ऑक्शन के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स सबसे महंगे बिके थे. ट्रिस्टन स्टब्स को सनराइजर्स फ्रैंचाइज़ी ने तकरीबन यूएस $ 520,000 में अपने नाम किया था. बताते चलें कि जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व ओपनर फाफ डु प्लेसिस करेंगे. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एल्बी मोर्कल जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स टीम के सहायक कोच होंगे.
ऑक्शन में हमने शानदार काम किया- एल्बी मोर्कल
साउथ अफ्रीका T20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स टीम के सहायक कोच एल्बी मोर्कल ने कहा कि ऑक्शन में हमने शानदार काम किया. इस ऑक्शन के दौरान हमने स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा शानदार इंटरनेशनल क्रिकेटरों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन तैयार किया. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका T20 लीग का पहला संस्करण बेहद रोमांचक रहने वाला है. जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स टीम के सहायक कोच एल्बी मोर्कल ने आगे कहा कि ऑक्शन के लिए हमने पहले ही अपना प्लान तैयार लिया था, हम पर्दे के पीछे लगातार काम करते रहते हैं, लेकिन 10 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: वर्ल्डकप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, जल्द होगा रिप्लेसमेंट का एलान