IND vs BAN Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दरअसल, टीम इंडिया तकरीबन 5 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन परेशानी का सबब बना हुआ है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


क्या जयदेव उनादकट को मिलेगा मौका?


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि रवींन्द्र जडेजा की गैरमौजूदगी में रवि अश्विन नंबर-6 के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं. इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए गेंदबाजी का विभाग सरदर्द बना हुआ हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी को बाहर बैठना पड़ सकता है. शार्दुल ठाकुर के खेलने पर संशय बरकरार है.


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड-


केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट


ये भी पढ़ें-


ICC WTC Standings: पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में पांचवें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड, मेज़बान का हुआ सफर खत्म


Watch: दूसरा टेस्ट हार बौखलाई पाकिस्तान टीम, इस बल्लेबाज़ ने बेन स्टोक्स से नहीं मिलाया हाथ, वीडियो वायरल