IND vs ZIM 2022: पहले वनडे से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो
BCCI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है.
BCCI Tweet: भारतीय टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 18 अगस्त को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन उप-कप्तान होंगे. वहीं, इस बीच बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
चोट के बाद दीपक चाहर की वापसी
गौरतलब है कि इस सीरीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर सीरीज से वापसी कर रहे हैं. दरअसल, वह पिछले लंबे वक्त से बाहर चल रहे थे. वहीं, इससे पहले शिखर धवन को इस सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर चुना गया था, लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई. जबकि शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया. इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमशः 20 और 22 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.
Hello from Harare 👋#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/Ds9gKppjS1
— BCCI (@BCCI) August 14, 2022
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम-
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें-
IND Vs ZIM: शुभमन गिल नंबर तीन पर करेंगे बल्लेबाजी, लेकिन भविष्य में होगी यह चुनौती