Southampton T20 Indian Playing XI: एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारतीय टीम (Indian Team) को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इंग्लैंड (England) के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा, जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. अब मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार को साउथेम्प्टन (Southampton) में खेला जाएगा.


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय


वहीं, इस बीच भारतीय टीम (Indian Team) के लिए अच्छी खबर है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना वायरस (Corona Virus) से उबरने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ गए है. ऐसे में अब रोहित शर्मा का साउथेम्प्टन टी20 में खेलना तय माना जा रहा है. वहीं, भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 रात 10.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि साउथेम्प्टन टी20 की टाइमिंग से ब्रॉडकास्टर, बीसीसीआई (BCCI) और भारतीय क्रिकेट फैंस के अलावा विज्ञापनदाता खुश नहीं है.


पहले टी20 के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्या कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई/आवेश खान


ये भी पढ़ें-


टी20 सीरीज के लिए Ageas Bowl पहुंची टीम इंडिया, हार्दिक-चहल और कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस


IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत को हराने के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, बोले- हम टेस्ट क्रिकेट को...