PAK vs NZ 1st: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ड्रॉ पर छूटा कराची टेस्ट, कीवी टीम को जीत के लिए मिला था 138 रनों का टार्गेट
Karachi Test: न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में तकरीबन 15 ओवर में 138 रन बनाने थे, लेकिन खराब रौशनी के कारण खेल महज 7 ओवर बाद रोकना पड़ा.
![PAK vs NZ 1st: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ड्रॉ पर छूटा कराची टेस्ट, कीवी टीम को जीत के लिए मिला था 138 रनों का टार्गेट The first match of the 3-Test series between Pakistan and New Zealand was drawn here know the complete news PAK vs NZ 1st: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ड्रॉ पर छूटा कराची टेस्ट, कीवी टीम को जीत के लिए मिला था 138 रनों का टार्गेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/6135dd28d8f3ac67b4f00481ce177f141672405114595428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs NZ 1st 5th Day: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट ड्रॉ हो गया है. दरअसल, न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए तकरीबन 8 ओवर में 80 रनों की जरूरत थी, लेकिन खराब रौशनी के कारण खेल रोकना पड़ा. इस तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर छूटा. इससे पहले पाकिस्तान ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 338 रनों पर घोषित की. जिसके बाद न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में तकरीबन 15 ओवर में 138 रन बनाने थे. अंपायर ने खराब रौशनी के कारण जिस वक्त खेल रोका, उस वक्त न्यूीजलैंड की टीम 7.3 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन बना चुकी थी.
केन विलियमसन का नाबाद दोहरा शतक
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन 9 विकेट पर 612 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. न्यूजीलैंड के लिए पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद दोहरा शतक बनाया. केन विलियमसन 395 गेंदों पर 200 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया. यह केन विलियमसन के टेस्ट करियर का पाचवां दोहरा शतक है. बहरहाल, न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के ऊपर 174 रनों की बढ़त मिली. पाकिस्तान ने पहली पारी में बाबर आजम और आगा सलमान के शतकीय पारी की बदौलत 438 रन बनाए थे.
ऐसा रहा कराची टेस्ट का हाल
गौरतलब है कि पाकिस्तान की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 161 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी कप्तान ने 280 गेंदों पर 161 रन बनाए. बाबर आजम के अलावा आगा सलमान ने शतक बनाया. आगा सलमान ने 155 गेंदों पर 103 रनों का योगदान दिया. आगा सलमान ने अपनी पारी में 17 चौके जड़े. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. एजाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को 2-2 कामयाबी मिली. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
PAK vs NZ: शतक से चार रन दूर इमाम उल हक ने इस तरह गंवाया अपना विकेट, हुए निराश, देखें VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)