Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका अपनी मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरेगी. साउथ अफ्रीकी टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो हाल ही में आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. इस मैच और सीरीज के दौरान दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के आपसी जंग देखने को मिल सकती है.
ऋषभ पंत और तबरेज शम्सी
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं. लेकिन अब तक इस विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 43 टी20 मैचों में 683 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 125.78 जबकि ऐवरेज 24.39 का रहा है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ पंत का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है. पंत अपने टी20 करियर में चाइनमैन बॉलर की अब तक 53 बॉल खेल चुके हैं, लेकिन महज 51 रन बना पाए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीकी चाइनामैन बॉलर तबरेज शम्सी और भारतीय कप्तान ऋषभ पंत के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है.
ईशान किशन और एर्निक नॉर्खिया
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए IPL 2022 सीजन अच्छा नहीं रहा. इस सीजन ईशान किशन ने 14 मैचों में 120.11 के स्ट्राइख रेट से 418 रन बनाए. चूकिं, भारतीय टीम में केएल राहुल नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम को ईशान किशन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पेस बॉलर के खिलाफ ईशान किशन अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया की 22 बॉल पर ईशान किशन अब तक 51 रन बना चुके हैं. इस दौरान ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 231.81 रहा है. ऐसे में जब एर्निक नॉर्खिया पॉवरप्ले में ईशान किशन के सामने बॉलिंग करने आएंगे तो अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
श्रेयस अय्यर और कगीसो रबाडा
श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा था. इस सीरीज में अय्यर ने मुश्किल विकटों पर रन बनाए थे. वहीं, इस सीजन IPL में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान की भूमिका में थे. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 401 रन बनाए. दरअसल, शॉट बॉल हमेशा से श्रेयस अय्यर के लिए परेशानी का सबब रहा है. IPL में अय्यर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मार्को येन्सन और उमरान मलिक की बॉल पर आउट हुए. इसके अलावा पेस बॉलरों के खिलाफ अय्यर परेशानी में दिखे. ऐसे में साउथ अफ्रीकी पेसर कगीसो रबाडा के सामने श्रेयस अय्यर को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-