IND vs AUS: 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां जानें शेड्यूल और टीमें
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
![IND vs AUS: 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां जानें शेड्यूल और टीमें The first match of the India-Australia T20 series will be played in Mohali on September 20, here know the schedule, squad and full details IND vs AUS: 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां जानें शेड्यूल और टीमें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/0d00a6de6268a9707834511dc45c42e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS 2022 Squad: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वहीं, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 टी20 मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा टी20 मैच 23 सितंबर को नागपुर जबकि तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच- 20 सितंबर- मोहाली- शाम 7.30 बजे
दूसरा मैच- 23 सितंबर- नागपुर- शाम 7.30 बजे
तीसरा मैच- 25 सितंबर- हैदराबाद- शाम 7.30 बजे
वर्ल्ड कप से पहले बेहतर कॉम्बिनेशन की तलाश करेगी टीम इंडिया
दरअसल, भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले बेहतर कॉम्बिनेशन की तलाश करेगी. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा. इससे पहले एशिया कप 2022 में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. एशिया कप सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल (वाइस-कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम- जोस इंग्लिश, ऑरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मार्नस लभुसाने, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ग्लैन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस, BCCI को सुनाई खरी-खोटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)