Legends League Cricket: कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 सितंबर को खेला जाएगा पहला मैच, जानें अन्य वेन्यू और डिटेल्स
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन की शुरूआत कोलकाता के ईडन गार्डंस में अगले महीने 16 सितंबर 2022 से होगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 अक्टूबर को खेला जाएगा.
Legends League Cricket Date: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के मुकाबले 16 सितंबर से खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले कोलकाता के अलावा लखनऊ, दिल्ली, कटक और जोधपुर में खेले जाएंगे. इस लीग के आयोजकों के मुताबिक, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरूआत कोलकाता के ईडन गार्डंस में अगले महीने 16 सितंबर 2022 से होगी.
कोलकाता में खेला जाएगा पहला मैच
दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का पहला मैच बेहद स्पेशल होने वाला है. यह मैच भारत के स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के जश्न के रूप में खेला जाएगा. ईडन गार्डन में होने वाला यह मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच में होगा. इस लीग के स्पेशल मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) करेंगे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग का यह मुकाबला आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न का हिस्सा भी रहेगा. इस लीग में भारतीय टीम का नाम इंडिया महाराजा रखा गया है वहीं वर्ल्ड टीम का नाम वर्ल्ड जाएंट्स रखा गया है. जिसकी कप्तानी इयोन मॉर्गेन करेंगे.
इस सीजन कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे
ईडन गार्डंस में होने वाले पहले मैच में वर्ल्ड जाएंट्स की ओर से 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इन देशों में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं. वहीं अगले दिन 17 सितंबर से लीग की शुरूआत हो जाएगी. जिसमें 4 टीमें हिस्सा लेंगी. इस लीग के दूसरे सीजन में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे.
इंडिया महाराजा की टीम
सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह , जोगिंदर शर्मा
ये भी पढ़ें-