T20 World Semi Final Special: बुधवार को T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. वहीं, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (वनडे और T20 वर्ल्ड कप) में अब तक दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने हुई है. पाकिस्तान टीम ने तीनों बार न्यूजीलैंड को हराया है. इस तरह पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रिकार्ड 100 फीसदी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहली बार साल 1992 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऐसा रहा है न्यूजीलैंड का रिकार्ड
वनडे वर्ल्ड कप 1992 सेमीफाइनल में पााकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहली बार हराया था. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 1999 में पाकिस्तान टीम का सामना दूसरी बार न्यूजीलैंड से हुआ. इस बार भी कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम का सामना तीसरी दफा हुआ. इस बार भी पाकिस्तान टीम जीतने में कामयाब रही. इस तरह T20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कभी कीवी टीम पाकिस्तान को नहीं हरा पाई है.
सिडनी में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवर ग्राउंड पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने विराट कोहली, सिकंदर रजा और डेविड मिलर को छोड़ा पीछे