INDW vs AUSW SF Live: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. 


भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. कप्तान हरमनप्रीत मैच फिट हो गईं और टॉस के लिए मैदान पर आईं. हालांकि, पूजा वस्त्राकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा को टीम में जगह मिली है जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह टीम मैनेजमेंट ने राधा यादव पर दांव खेला है.


टॉस के वक्त ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्या कहा?


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही हैं, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. जेस जोनासन और एलिसा हीली का वापसी हुई है. जबकि अनाबेल सदरलैंड को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यह अलग पिच है. साथ ही हम हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालना चाहेंगे.


टॉस के वक्त हरमनप्रीत कौर क्या बोलीं?


टॉस के वक्त टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पूजा वस्त्राकर फिट नहीं हैं. पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि मुझे फीवर हो गया था, लेकिन अब पूरी तरह फिट हूं. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का सबब रहा है. इस वजह से हमने एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है. देविका वैध की जगह यास्तिका भाटिया को टीम में शामिल किया गया है.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-


शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-


एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, और डार्सी ब्राउन


ये भी पढ़ें-


SRH IPL 2023: मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नहीं बनाए जाने पर भड़के फैंस, दिए ऐसे रिएक्शन्स


India vs Australia Live Score: सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, थोड़ी देर में होगा टॉस