(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे ऑस्ट्रेलिया से पार पाएगी टीम इंडिया? बेहद खराब है रिकॉर्ड
INDW vs AUSW: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा.
WT20 1st SF, Stats: साउथ अफ्रीका में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. ग्रुप मैचों के बाद सेमीफाइनल की 4 टीमों का फैसला हो गया है. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी जगह पक्की की है. पहले सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीकी टीम होगी. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइल मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
बहरहाल, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. आंकड़े बताते हैं कि कंगारूओं से पार पाना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होना वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 मैचों में अब तक 30 बार आमने-सामने हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया को महज 7 मैचों में जीत नसीब हुई है. जबकि 22 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को शिकस्त दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है.
क्या इस खराब रिकार्ड को बेहतर कर पाएगी टीम इंडिया?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन क्या टीम इंडिया इस खराब रिकार्ड को बेहतर कर पाएगी? इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत मिली, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो स्मृति मंधाना के अलावा ऋचा घोष के बल्ले से रन निकले हैं. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने ज्यादातर मौकों पर निराश किया है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को अपनी इन कमजोरियों को दुरूस्त करना होगा.
ये भी पढ़ें-