इस दौरान पूरन ने शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर ऐसा शॉट खेला जिसने युवराज सिंह की याद दिला दी. शार्दुल ने पूरन को एक फुल गेंद डाली जहां पूरन ने पीछे जाकर स्क्वायर के पार छक्का खेल दिया.
89 रनों की पारी के बाद पूरन ने कहा कि मैं पोलार्ड के साथ मिलकर साझेदारी करने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद अंत में मैंने अपने शॉट्स खेलना शुरू कर दिया. मैं किसी दिन भी रन बना सकता हूं. हमारे पास मौका है और ग्राउंड की बाउंड्री भी काफी बड़ी है ऐसे में जल्दी विकेट लेना हमारे लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
निकोलस पूरन वनडे में
17 इनिंग्स
728 रन
52 का एवरेज
बेस्ट 118
बता दें कि कटक मैदान का रिकॉर्ड रहा है कि जिस टीम ने दूसरे इनिंग्स में बल्लेबाजी की है उसे फायदा हुआ है.