Harbhajan Singh and Navjot Singh Sidhu: हरभजन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए, जिसमें दोनों मेहमानों ने कई राज खोले. इस शो में हरभजन सिंह अपनी वाइफ गीता बसरा के साथ पहुंचे और नवजोत सिंह सिद्धू अपनी वाइफ डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के साथ, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरभजन अपनी वाइफ को किस करते हैं, इसके बाद नवजोत सिंह से भी अपनी वाइफ को किस करने के लिए कहते हैं.
हरभजन और नवजोत सिंह ने दिखाया अनोखा रंग
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस एपिसोड में हरभजन सिंह अपनी वाइफ को किस करते हैं. यह देख नवजोत सिंह की वाइफ कहती हैं- "एक्सप्रेशन विथ लव." इसके बाद हरभजन सिंह कहते हैं- "मैंने शब्दों से ऊपर का काम कर दिया है. पाजी, आप देकर दिखाओ." नवजोत सिंह इस बात को अनसुना कर देते हैं. तभी नवजोत कौर अपे पति से कहती हैं "क्या तुमने सुना नहीं उसने क्या कहा? आप दे कर दिखाओ." इसके बाद शो में मौजूद दर्शक शोर मचाना शुरू कर देते हैं और नवजोत सिंह सिद्धू मुंह पर उंगली रखकर सभी को चुप रहने का इशारा करते हैं. इसके बाद सिद्धू कहते हैं "भैया, मैं घर पर जाकर दूंगा." इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे नवजोत सिंह!
जब कपिल ने सिद्धू से पूछा कि क्या वह तीसरे सीजन में फुल-टाइम वापसी करेंगे, तो सिद्धू ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि वह तभी लौटेंगे जब उन्हें अर्चना के बगल में बैठने को मिलेगा. अर्चना ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा कि यह उनकी तारीफ का सबसे प्यारा तरीका है. बता दें कि कई सालों तक कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू भी रहते थे, लेकिन उनके जाने के बाद अर्चना पूरण सिंह को लाया गया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: पर्थ में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद भारत लौटे कोच गौतम गंभीर, जानें आखिर क्या है वजह