The Hundred Mitchell Santner Catch: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने एक बार फिर अपनी शानदार फील्डिंग का लोहा मनवाया है. मेन्स द हंड्रेड 2024 (The Hundred 2024) का 29वां मैच लंदन स्पिरिट और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया. यह मुकाबला 13 अगस्त को हुआ. मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेल रहे मिचेल सैंटनर ने लंदन स्पिरिट के ओपनर माइकल पेपर का ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देख हर कोई दंग रह गया.


मिचेल सेंटनर ने लिया अविश्वसनीय कैच
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत से ही लंदन स्पिरिट पर दबाव बनाए रखा. माइकल पेपर को बाउंड्री लगाने में दिक्कत हो रही थी और स्कोरबोर्ड पर दबाव बढ़ता जा रहा था. इसी दबाव के चलते पेपर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को सही से नहीं खेल पाए. गेंद ने ऊंचाई तो पकड़ी लेकिन दूरी नहीं बना पाई.


मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे मिचेल सैंटनर तेजी से लॉन्ग-ऑन की ओर दौड़े और हवा में छलांग लगाकर यह अविश्वसनीय कैच लपका. उनके इस अद्भुत कैच को देखकर मैदान में मौजूद दर्शक और साथी खिलाड़ी हैरान रह गए. हर कोई सैंटनर की तरफ दौड़ा और उनके साथ जश्न मनाया.






नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
मिचेल सैंटनर ने न सिर्फ फील्डिंग में कमाल दिखाया बल्कि शानदार गेंदबाजी भी की. उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 14 रन दिए, जिससे लंदन स्पिरिट के बल्लेबाज दबाव में आ गए. लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत लंदन स्पिरिट की टीम 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी. आदिल राशिद को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


यह भी पढ़ें:
Cricket at LA Olympics 2028: 124 साल बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी, भारत को लॉस एंजेलिस में गोल्ड की उम्मीद