(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आंद्रे रसेल ने पॉपुलर क्रिकेट लीग से नाम वापस लिया, जानें क्या है इसकी वजह
आंद्रे रसेल और किरण पोलार्ड जैसे बड़े खिलाड़ियों ने पॉपुलर क्रिकेट लीग से अपना नाम वापस लिया है. इससे पहले कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेलने का एलान कर चुके हैं.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की पॉपुलर द हंड्रेड लीग से विदेशी खिलाड़ियों के हटने का सिलसिला लगातार जारी है. ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी द हंड्रेड से अपना नाम वापस लेना शुरू कर दिया है. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे. द हंड्रेड में हालांकि इन बड़े खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान करते हुए नए विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.
विदेशी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर हेली मैथ्यूज, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मरचेंट डी लांगे, कैटी माक और ग्लेन फिलिप्स को द हंड्रेड में लिया गया है. विंडीज की ऑलराउंडर मैथ्यूज सुने लुस के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हटने के बाद वेल्श फायर के लिए खेलेंगी.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डी ग्रैंडहोम रसेल की जगह सदर्न ब्रेव के लिए खेलेंगे. आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के लिए अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते द हंड्रेड लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भी ले चुके हैं नाम वापस
इस बीच, वहाब रियाज जिन्हें वीजा कारणों के चलते स्वदेश जाना पड़ा उनकी जगह मरचेंड ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हुए पोलार्ड की जगह फिलिप्स वेल्श फायर के लिए पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध होंगे. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप भी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी द हंड्रेड लीग के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं. डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस ने सबसे पहले द हंड्रेड से पीछे हटने का फैसला किया था. इसके बाद ग्लैन मैक्सवेल ने भी एलान किया कि वह द हंड्रेड लीग के पहले सीजन में नहीं खेलेंगे.
बता दें कि द हंड्रेड लीग का पहला सीजन इसी महीने शुरू होने जा रहा है. द हंड्रेड का पहला सीजन 2020 में खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था.
वसीम जाफर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 2 साल के लिए इस टीम के हेड कोच बने