The Hundred: बाबर और रिजवान पर किसी टीम ने नहीं लगाया दांव, ऐसी हैं इंग्लैंड की 'दी हंड्रेड' लीग की सभी टीमें
The Hundred Draft: इंग्लैंड में 'दी हंड्रेड' के तीसरे सीजन के लिए सभी 8 टीमें चुन ली गई हैं. कुल 112 खिलाड़ियों को नए सीजन के लिए ड्राफ्ट किया गया है.
Babar Azam and Mohammad Rizwan: इंग्लैंड के शॉर्ट फॉर्मेट टूर्नामेंट दी हंड्रेड (The Hundred) के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट सामने आ चुका है. इस लीग की सभी 8 टीमों में 14-14 खिलाड़ी चुन लिए गए हैं. यहां हैरानी वाली बात यह रही कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को यहां किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. यह दोनों अनसोल्ड रहे.
'दी हंड्रेड' के लिए केवल चार पाकिस्तान खिलाड़ियों को चुना गया है. इसमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को वेल्स फायर की टीम ने चुना है. वहीं, PSL 2023 में धूम मचाने वाले एहसानुल्लाह को ओवल इंविसिबल्स ने मौका दिया है. पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान बर्मिंघम फिनिक्स की स्क्वाड में शामिल किए गए हैं. शाहीन अफरीदी और शादाब खान जहां 1-1 करोड़ वाले ड्रॉफ्ट का हिस्सा हैं, वहीं हारिस रऊफ 60 लाख और एहसानुल्लाह 40 लाख वाले ड्रॉफ्ट में शामिल हैं.
The men's squads from #TheHundredDraft 🙌 pic.twitter.com/1YZXEyzdzm
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 23, 2023
पिछले दो सीजन रहे जबरदस्त
इंग्लैंड का यह टूर्नामेंट इस साल एक अगस्त 2023 को शुरू होना है. इस टूर्नामेंट के पिछले दो सीजन बेहद रोचक रहे हैं. क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट को लोगों ने जमकर सराहा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में खेलने के लिए दुनियाभर से कई क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन चुनिंदा खिलाड़ियों को ही यहां जगह मिल सकी.
आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला
'दी हंड्रेड' में आठ टीमें हैं और हर टीम में 14-14 खिलाड़ी हैं. यानी कुल 112 खिलाड़ी अगले सीजन के लिए चुने गए हैं. इनमें ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड से ही हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की अच्छी तादाद है. ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी तीसरे सीजन में अलग-अलग टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: टीम इंडिया ने चार साल बाद घरेलू मैदानों पर वनडे सीरीज गंवाई, क्या रहे अहम कारण?