जॉनी बेयरस्टो को लगा तगड़ा झटका, टीम में स्टार खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल के 13वें सीजन में शानदार फॉर्म दिखाया है. बावजूद इसके बेयरस्टो को लीग का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है.
इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो को एक और बड़ा झटका लगा है. वेल्स फायर ने बेयरस्टो के स्थान पर ऑली पॉप को सट्रेंल कॉन्ट्रैक्ट से नवाजा है. हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जॉनी बेयरस्टो को टेस्ट कॉन्ट्रेक्ट से हटा दिया था. ऑली पॉप को उन 18 खिलाड़ियों में जगह भी मिली है जिनका द हंड्रेड लीग के लिए चयन हुआ है.
इस टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक सभी टीमों को इंग्लैंड का टेस्ट कॉन्ट्रेक्ट रखने वाले खिलाड़ी मिलेंगे. बेयरस्टो फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में हिस्सा ले रहे हैं और काफी अच्छा फॉर्म दिखा रहे हैं. पिछले साल बेयरस्टो को वेल्स में जगह मिली थी. लेकिन कोविड 19 की वजह से द हंड्रेड लीग को एक साल के लिए टाल दिया गया और इसी दौरान बेयरस्टो को टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा.
ऑली पॉप ने अपने चयन पर खुशी जाहिर की है. पॉप ने कहा, ''वेल्स फायर के साथ जुड़ना बहुत खुशी की बात है. हमारी टीम काफी बेहतर और मजबूत होगी और हम ज्यादा से ज्यादा स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह देने की कोशिश करेंगे. द हंड्रेड लीग में खेलने के लिए और इंतजार कर पाना बेहद ही मुश्किल है.''
बता दें कि इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग का पहला सीजन जुलाई-अगस्त 2020 में खेला जाना था. लेकिन कोविड 19 की वजह से द हंड्रेड लीग के आयोजन को एक साल के लिए टाल दिया गया. इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों को इस सीजन के लिए साइन किया गया था उनके कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिए गए.
IPL 2020: CSK से आज भिड़ेगी RCB, डिविलियर्स ने खुद लो लेकर किया यह बड़ा दावा