पॉपुलर T20 लीग के लिए तगड़ा झटका, पोलार्ड-वार्नर समेत कई बड़े खिलाड़ी रहेंगे बाहर
कोरोना वायरस की वजह से क्वारंटीन के जो नियम बनाए गए हैं उनसे क्रिकेटर्स की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ गई है. पोलार्ड और वार्नर समेत कई बड़े खिलाड़ियों के द हंड्रेड लीग के पहले सीजन में नहीं खेलने के कयास लगाए जा रहे हैं.
![पॉपुलर T20 लीग के लिए तगड़ा झटका, पोलार्ड-वार्नर समेत कई बड़े खिलाड़ी रहेंगे बाहर The Hundred League might face setback as Pollard and Warner likely to option out पॉपुलर T20 लीग के लिए तगड़ा झटका, पोलार्ड-वार्नर समेत कई बड़े खिलाड़ी रहेंगे बाहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/05/17074232/pollard.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल द हंड्रेड लीग का पहला सीजन नहीं खेला जा सका था. लेकिन इंग्लैंड ने इस साल द हंड्रेड लीग का पहला सीजन करवाने का फैसला किया है. सीजन की शुरुआत से पहले ही हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेट जुलाई-अगस्त में खेले जाने वाले द हंड्रेड लीग के पहले सीजन से बाहर रह सकते हैं.
वार्नर और पोलार्ड सहित अन्य स्टार क्रिकेटर 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच राष्ट्रीय टीमों के साथ व्यस्त रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, वार्नर, आरोन फिंच, मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा और झाई रिचर्डसन ने द हंड्रेड के पहले सीजन से जुड़ने के लिए करार किया था.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए नौ से 24 जुलाई तक वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इन खिलाड़ियों के साथ डी आर्शी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती टीम में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके बाद लिमिटिड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा कर सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी रह सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलावा पोलार्ड, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन भी से द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं. विंडीज को 27 जुलाई से तीन अगस्त तक पांच टी20 मैच और 12 से 24 अगस्त तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने द हंड्रेड के लिए करार किया है. हालांकि आमिर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं है जबकि अफरीदी और शादाब पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं और ये दोनों खिलाड़ी भी द हंड्रेड से बाहर रह सकते हैं. पाकिस्तानी टीम भी इस टूर्नामेंट के दौरान लिमिटिड ओवर्स सीरीज में व्यस्त रह सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)