The Hundred: अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 'द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन' में 42 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. शेफाली इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स की में शामिल है. अपनी इस पारी में शेफाली ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. साथ ही उन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज में खेलते हुए इस मैच में केवल 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. शेफाली की इस पारी की बदौलत बर्मिंघम फीनिक्स ने इस मैच में वेल्श फायर पर 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. शेफाली वर्मा को उनकी धुआंधार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.



'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में एक पारी में 100 गेंदों का खेल होता है. एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में वेल्श फायर की टीम ने पहले खेलते हुए, निर्धारित 100 गेंदों में 127 रन बनाए. वेल्श फायर की टीम के लिए ओपनर ब्रायनी स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली. बर्मिंघम की टीम ने शेफाली की पारी के दम पर 128 रनों के टारगेट को मात्र 76 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. टीम की अन्य ओपनर एवलिन जोन्स ने भी शेफाली का पूरा साथ दिया और 35 गेंद पर 9 चौके की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली.


इस पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ की शेफाली की पारी की तुलना 


इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी ने शेफाली की इस पारी की तुलना बांग्लादेश के खिलाफ पांचवे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की पारी से कर डाली. दरअसल ये दोनों ही मैच कल खेले गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ कंगारू टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट के अपने सबसे कम स्कोर 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. 



इसाबेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम से कहीं ज्यादा रन स्कोर किए. आप भी इस बात पर सहमत होंगे. उन्होंने इस पारी के लिए ऑस्ट्रेलिया की पारी के मुकाबले आधी ही गेंद खेली. इस से बेहतर क्या हो सकता था."


यह भी पढ़ें 


Ind vs Eng: कोच सिल्वरवुड ने दिए इंग्लैंड टीम में बदलाव के संकेत, दूसरे टेस्ट में इन दो दिग्गजों को मिल सकती है जगह


टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया ने कहा- 'जब तक गोल्ड नहीं ले आता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा'