ICC On Aaron Finch: T20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इंग्लैंड के साथ T20 मैचों की सीरीज खेल रही है, लेकिन T20 वर्ल्ड शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पर जुर्माना लगा दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पर पर्थ T20 के दौरान अपशब्द कहने का आरोप है. फिलहाल, आईसीसी नियमों के मुताबिक, एरोन फिंच को दोषी पाया गया है. T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.


एरोन फिंच ने आरोपों को स्वीकार किया


इस बीच आईसीसी ने एक बयान जारी किया है. आईसीसी के मुताबिक, एरोन फिंच ने कुछ ऐसा कहा जो स्टम्प माइक पर रिकार्ड हो गया. दरअसल, यह वाक्या इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर के दौरान का है. बहरहाल, आईसीसी ने एरोन फिंच को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा एरोन फिंच के अनुशासन रिकार्ड में एक प्वॉइंट दर्ज कर लिया गया है.


एरोन फिंच पर T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा


बताते चलें कि एरोन फिंच के अनुशासन रिकार्ड में एक प्वॉइंट दर्ज करने का मतलब है कि अब अगर वह आगे से इस तरह का कोई काम करते हैं तो आईसीसी ऑस्ट्रेलिया कप्तान पर बड़ा एक्शन ले सकती है. एरोन फिंच अगर अपनी गलती तो फिर से दोहराते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अलावा आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. यानि, ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रमीज़ राजा का बड़ा खुलासा- भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करने के लिए बनाया था खास प्लान


अरुण सिंह धूमल होंगे IPL के नए चैयरमैन, बृजेश पटेल को करेंगे रिप्लेस; ये दिग्गज बनेगा BCCI का नया कोषाध्यक्ष