ICC Men's Player of the Month: जॉनी बेयरस्टो और प्रभाथ जयसूर्या समेत फ्रांस का ये खिलाड़ी शॉर्टलिस्टेड, जानें किसकी दावेदारी कितनी मजबूत
जॉनी बेयरस्टो को (Jonny Bairstow) को आईसीसी जून महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था. वहीं, इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इस महीने के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.
ICC Player of the Month July: आईसीसी ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, श्रीलंका के प्रभाथ जयसूर्या और फ्रांस के Gustav McKeon का चयन किया गया है. इससे पहले जून महीने का आईसीसी प्लेयर ऑप द मंथ अवार्ड इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को चुना गया था. दरअसल, भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस तरह प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जुलाई के लिए भी जॉनी बेयरस्टो प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी जॉनी बेयरस्टो ने शानदार खेल दिखाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इस खिलाड़ी ने 53 गेंदों पर 90 रन बनाए. इसके बाद दूसरे और तीसरे टी20 मैच में जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 30 और 27 रन बनाए. वहीं, इसेस पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 63 रन बनाए थे.
प्रभाथ जयसूर्या (श्रीलंका)
प्रभाथ जयसूर्या श्रीलंका का नया सुपरस्टार बनकर उभरे हैं. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले टेस्ट में अपना डेब्यू किया. इस स्पिनर ने अपने डेब्यू मैच में 6/118 और 6/59 के आंकड़े दर्ज किए, साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. प्रभाथ जयसूर्या ने अपने शानदार फॉर्म को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कायम रखा. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रभाथ जयसूर्या ने मैच में 9 विकेट अपने नाम किया. दरअसल, यह खिलाड़ी अब तक 4 टेस्ट मैचों में 3 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुका है.
गुस्ताव मैककॉन (फ्रांस)
Europe T20 World Cup 2024 Sub-Regional Qualifiers में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने चेक गणराज्य के खिलाफ अपने पहले मैच में केवल 54 गेंदों में 76 रन बना डाले. इसके बाद स्विटजरलैंड के खिलाफ 109 और नॉर्वे के खिलाफ 101 रन की लगातार 2 शतकीय पारी खेली. इस तरह गुस्ताव मैककॉन टी20 इतिहास में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. वहीं, गुस्ताव मैककॉन ने एस्टोनिया के खिलाफ 87 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा गुस्ताव मैककॉन ने 5 मैचों में 4 विकेट लेकर अपनी ऑलराउंडर क्षमता को दिखाया.
ये भी पढ़ें-
Commonwealth Games 2022 Day 6 Live: हॉकी में भारत ने कनाडा को बुरी तरह से हराया, 8-0 से दर्ज की जीत
Commonwealth Games 2022: पुरुष हॉकी में भारत ने कनाडा को बुरी तरह हराया, 8-0 से हासिल की जीत