Indian Team New Jursey: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. वहीं, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप के दौरान अलग जर्सी में दिखाई देंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के किट ऑफिशियल पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स (MPL Sports) ने इस नई जर्सी का टीजर लॉन्च किया है. बहरहाल, भारतीय फैंस टीम की नई जर्सी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.


नई जर्सी का टीजर फैंस को आया पसंद


भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का टीजर फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर इस नई जर्सी में दिख रहे हैं. रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने इस नई जर्सी को फैंस के साथ साझा किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि फैंस क्रिकेट का अहम हिस्सा हैं, फैंस इस खेल को मजेदार बनाते हैं. साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने फैंस से कहा कि वह टच में बने रहे, ताकि ऑफिशियली लॉन्च होने पर जानकारी मिल सके. भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी टीजर के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि वह जर्सी पर अपने पुराने यादगार लम्हे को साझा करें.






जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए पिछले दिनों भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, एशिया कप 2022 में डेथ ओवर गेंदबाजी स्किल्स से प्रभावित करने वाले अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है. हालांकि, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.


T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli की सोशल मीडिया पर कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान, जानिए 1 पोस्ट का कितना करते हैं चार्ज


Match Fixing Case: अफरीदी के 2 साथियों पर भी शक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कड़ी कार्रवाई को तैयार