World Cup Super League: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर जाएगी. दरअसल, 6 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, इससे पहले साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम (India Tour Of Zimbabwe 2016) ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.


हरारे में खेले जाएंगे तीनों मैच


भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. वहीं, 20 अगस्त को दूसरा जबकि 22 अगस्त को तीसरा मैच खेला जाएगा. भारत-जिम्बाब्वे सीरीज (Indian vs Zimbabwe 2022) के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच यह सीरीज मेंस वर्ल्ड कप सुपर लीग (Mens World Cup Super League) का हिस्सा होगा.


साल 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी टीम इंडिया


गौरतलब है कि आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप भारत (World Cup 2023) में खेला जाएगा. फिलहाल, जिम्बाब्वे मेंस वर्ल्ड कप सुपर लीग (Mens World Cup Super League) में 12वें नंबर पर है. जबकि इस लीग 13 टीमें हैं. जिम्बाब्वे की टीम अब तक 15 मैच खेल चुकी है, लेकिन 3 मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम जब पिछली बार जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी, उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) थे. उस दौरे पर भारतीय टीम ने 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी.


ये भी पढ़ें-


Jos Buttler ने बेन स्टोक्स की शान में पढ़े कसीदे, ऐसा शानदार क्रिकेटर करार दिया


PAK Vs SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास, अब्दुल्ला शफीक ने खेली 160 रन की नाबाद पारी