Jasprit Bumrah Injury Update: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के दोनों मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया. वहीं, आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा, लेकिन फिलहाल भारतीय चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के इंजरी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
चयनकर्ताओं को हर्षल पटेल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार
दरअसल, हर्षल पटेल अपनी चोट से ऊबर चुके हैं, लेकिन चयनकर्ता फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल मैच के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जबकि पिछले दिनों रवींद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी. भारतीय फैंस के अलावा चयनकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जल्द फिट हो जाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा होंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक फिट हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह!
ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक फिट हो जाएंगे. हालांकि, इस बात की संभावना बेहद कम है कि रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप तक चोट से ऊबर पाएं, लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि हर्षल पटेल अपनी चोट से ऊबर चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम चयन के लिए कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में चयनकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-