Indian Squad For T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम 6 अक्टूबर को रवाना होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम के अलावा 4 रिजर्व प्लेयर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. दरअसल, मोहम्मद शमी के अलावा दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रिजर्व प्लेयर्स को प्रैक्टिस मैचों में आजमाया जा सकता है. वहीं, इस टूर्नामेंट के दौरान अगर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो रिजर्व प्लेयर को आजमाया जाएगा.


रिजर्व प्लेयर भी जाएंगे टीम के साथ


गौरतलब है कि आईसीसी के नियमनुसार 15 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ को यात्रा के लिए भुगतान किया जाएगा. दरअसल, आमतौर पर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ यात्रा नहीं करते हैं. जब भारतीय टीम एशिया कप 2022 के लिए दुबई गई थी, उस वक्त रिजर्व प्लेयर अक्षर पटेल टीम के साथ नहीं गए थे. वहीं, दीपक चाहर के साथ भी ऐसा ही किया गया. बहरहाल, T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान रिजर्व प्लेयर के रहने का इंतजाम बीसीसीआई करेगा.


इस वजह से रखा गया है रिजर्व प्लेयर


दरअसल, चयन समिति और टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई को टीम के साथ स्टैंडबाय भेजने के लिए कहा था, इसके बाद यह फैसला किया गया है. बहरहाल, यह फैसला इस वजह से लिया गया है ताकि टूर्नामेंट के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो रिजर्व प्लेयर रिप्लेस कर सकें. गौरतलब है कि भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी, उस वक्त चोट के कारण भारतीय प्लेइंग इलेवन में ज्यादातर नेट्स बॉलर को मजबूरन खिलाया गया.


ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले NCA का दौरा करेंगे ये खिलाड़ी


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रवाना होने से पहले अर्शदीप, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह बैंगलौर स्थित एनसीए का दौरा करेंगे. जहां ये खिलाड़ी कंडीशनिंग से संबंधित काम पर अपनी राय देंगे. बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. अगर T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान किसी तेज गेंदबाज को चोट लगती है तो ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी टीम में शामिल होने के मजबूत दावेगार होंगे.


T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup All Team Squad: भारत-पाक समेत 13 देशों ने किया अपनी टीम का एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट


T20 World Cup 2022 में क्या रोहित के साथ विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? जानें कप्तान का जवाब