IND vs SA 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची (Ranchi) में खेला जाएगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम रांची पहुंच चुकी है. बहरहाल, रांची पहुंचने पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भारतीय क्रिकेटर पहले रांची एयरपोर्ट पहुंची, जिसके बाद बस से होटल गई.
रांची में भारतीय टीम का भव्य स्वागत
भारतीय क्रिकेटर एयरपोर्ट के बाद जब होटल पहुंचे तो गाने और डांस के साथ स्वागत किया गया. इसके अलावा होटल के कर्मचारियों ने कप्तान शिखर धवन और अन्य क्रिकेटरों को तिलक लगाया. वहीं, जिस होटल में भारतीय खिलाड़ी ठहरे हैं, उसके बाहर बड़ी तादाद में फैंस नजर आए. भारतीय टीम जब रांची एयरपोर्ट से होटल जा रही थी तो रास्ते में जगह-जगह फैंस मिले, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटरों ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट पर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि रांची पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का गृहनगर है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी घरेलू क्रिकेट झारखंड के लिए ही खेलते हैं. अब भारतीय टीम रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. फिलहाल, भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है.
ये भी पढ़ें-
'रन बनाने के बाद भी नहीं मिल रहा मौका', टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द