Indian Squad For Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का चयन आगामी 8 अगस्त को किया जाएगा. दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (The Asian Cricket Council) ने 8 अगस्त तक एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची सौंपने की आखिरी तारीख तय की है. भारतीय चयनकर्ता 8 अगस्त के दिन यूएई (UAE) में भारतीय टीम के लिए के लिए बैठक करेगी. बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एशिया कप से पहले भारतीय चयनकर्ताओं के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म और केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस चिंता का सबब बना हुआ है.


8 अगस्त को होगा टीम का चयन


दरअसल, भारतीय चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज पर अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं. इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एशिया कप के लिए खिलाड़ियों को तवज्जों दी जाएगी. वहीं, भारतीय चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि केएल राहुल जल्द अपनी फिटनेस बेहतर कर लेंगे. बहरहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इस सीरीज के 4 मैच अभी और खेले जाने हैं. भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का आखिरी मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा.


UAE में खेला जाएगा एशिया कप 2022


हालांकि, अब तक एशिया कप (Asia Cup) का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 1 अगस्त के दिन एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस साल श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन होना था, लेकिन वहां के मौजूदा हालात के कारण एशिया कप का आयोजन यूएई (UAE) में किया जा रहा है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त के दिन खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: भारतीय पुरुष हॉकी टीम मैदान में, निकहत जरीन की विजयी शुरुआत


Commonweath Games 2022: भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह मेंस 15 किमी स्क्रैच रेस फाइनल में पहुंचे