मुरली विजय ने बताई आपबीती, जब लंबे बालों की वजह से नहीं मिला था टीम में मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में आतिशी शतक लगाकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखने वाले मुरली विजय टेस्ट क्रिकेट के स्टाइलिश बल्लेबाज़ हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में आतिशी शतक लगाकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखने वाले मुरली विजय टेस्ट क्रिकेट के स्टाइलिश बल्लेबाज़ हैं. उनकी तकनीक और बल्लेबाज़ी कौशल का हर कोई फैन है. इसके साथ ही वो अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस को लेकर फैंस के दिलों में बने रहते हैं.
टीम इंडिया के स्टाइलिश क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या के बाद मुरली विजय का नाम भी आता है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वो लंबे बालो के साथ खेलते नज़र आए. मौजूदा भारतीय टीम में शाद ही विजय से लंबे बाल किसी और क्रिकेटर के हों. लेकिन हाल में हरभजन सिंह के वेब शो भज्जी ब्लास्ट में बात करते हुए उन्होंने अपने बालों की वजह से टीम में सेलक्शन नहीं होने का खुलासा भी किया.
टीम इंडिया के इस ओपनर ने बताया कि जब वो 21 साल के थे तब उन्हें तमिलनाडु की टीम में सिर्फ इसलिए सेलेक्ट नहीं किया गया था क्योंकि उनके बाल काफी लंबे और स्टाइलिश थे। हालांकि मुरली ने ये भी कहा कि इसकी वजह से उनके करिअर पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
विजय ने ये भी बताया कि उस दौरान धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे और उनके बाल काफी लंबे थे. तभी विजय भी क्लब क्रिकेट में खेलते हुए उनके साथ खेले और उन्होंने अपने दोस्तों को बताया देखों इनके लंबे बाल हैं और ये इंडिया के लिए खेलते हैं.
मुरली विजय टीम इंडिया के टेस्ट के स्टार ओपनर हैं. जिन्होंने 57 टेस्ट मैचों में 40 के लाजवाब औसत से 3907 रन बनाए हैं. इनमें 12 शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल हैं.
मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी ने एक साथ कई मौकों पर टीम इंडिया को मजबूत शुरूआत भी दी है. अब इनके कंधो पर इंग्लैंड दौरे की मुस्किल चुनौती है. जहां पर भारतीय टीम को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं.