IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद धांसू है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, घर पर खेलते हुए कभी नहीं हारी वनडे सीरीज
New Zealand In India: भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड टीम साल 1988 से अब तक 7 वनडे सीरीज खेल चुकी है, लेकिन कीवी टीम कभी सीरीज नहीं जीत पाई है. वहीं, इस बार भी न्यूजीलैंड टीम को खाली हाथ लौटना पड़ेगा.
IND vs NZ Stats: भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया को रायपुर वनडे मैच में जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 51 रनों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं के आंकड़े पर नजर डालें तो वे बेहद धांसू हैं. भारतीय टीम ने साल 1988 के बाद से अब तक कीवी टीम को अपने घरेलू सरजमीं पर 7 बार हराया है.
भारतीय सरजमीं पर हर बार पिटी है कीवी टीम
टीम इंडिया ने साल 1988 में न्यूजीलैंड टीम का 4-0 से सूपड़ा साफ किया था. इसके बाद साल 1995 में भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम किया. फिर दोनों टीमें भारतीय सरजमीं पर साल 1999 में आमने-सामने हुई. इस सीरीज को टीम इंडिया 3-2 से जीतने में कामयाबी रही. भारतीय सरजमीं पर साल 2010 में न्यूजीलैंड 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने आई, लेकिन इस बार फिर न्यूजीलैंड टीम को निराशा हाथ लगी. भारतीय टीम ने इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.
भारतीय सरजमीं पर बेहद शर्मानाक हैं न्यूजीलैंड के आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2010 के बाद साल 2016 में भारतीय सरजमीं पर आमना-सामना हुआ. दोनों टीमों के बीच यह 5 वनडे मैचों की सीरीज थी. इस सीरीज में कीवी टीम ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सीरीज नहीं जीत सकी. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम किया. इसके अगले साल 2017 में न्यूजीलैंड फिर भारत आई, लेकिन एक बार कीवी टीम को 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी. बहरहाल, इस मौजूदा सीरीज की बात करें तो सीरीज में 3 मैचों की सीरीज है, लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस तरह एक बार कीवी टीम भारतीय सरजमीं से खाली हाथ लौटेगी.
ये भी पढ़ें-
इन 7 भारतीय खिलाड़ियों का 2023 ODI वर्ल्ड कप में खेलना तय! जानिए कैसा रहा है प्रदर्शन