T20 World Cup: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. रोहित ने 37 साल की उम्र में भारत को विश्व विजेता बनाया. ऐसे में सवाल है कि आखिर सबसे ज्यादा उम्र में टी20 वर्ल्ड कप जीतना वाला कप्तान कौन है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने 2021 में 34 साल की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. हालांकि, वह सबसे ज्यादा उम्र में टी20 विश्व कप जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा- 37 साल (2024 में
2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा सबसे ज्यादा उम्र में टी20 विश्व कप जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित ने 37 साल की उम्र में टी20 विश्व कप जीता. इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया. खैर, पहले से ही साफ था कि रोहित हर हाल में विश्व कप जीतना चाहते हैं, और इसके बाद वह अपने करियर को लेकर फैसला लेंगे.
आरोन फिंच- 34 साल (2021 में)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने 2021 में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. उस समय फिंच की उम्र 34 साल थी. वह सबसे ज्यादा उम्र में टी20 विश्व कप जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं.
पॉल कॉलिंगवुड- 34 साल (2010 में)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड हैं. इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 2010 में 34 साल की उम्र में टी20 विश्व कप जीता था. इसके बाद 2022 में जोस बटलर ने भी इंग्लैंड को विश्व कप जिताया. हालांकि, उनकी उम्र में उस वक्त 31 साल थी.
यूनिस खान- 31 साल (2009 में)
पाकिस्तान को 2009 में टी20 चैंपियन बनाने वाले यूनिस खान इस रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. यूनिस खान ने 2009 में 31 साल की उम्र में पाकिस्तान को टी20 विश्व कप का खिताब जिताया था.
डैरेन सैमी- 31 साल (2016 में)
वेस्टइंडीज को दो टी20 विश्व कप जिताने वाले डैरेन सैमी ने 2016 में 31 साल की उम्र में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. इससे पहले वो 2012 में भी वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप जिता चुके हैं.