Rahul Dravid Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आपने क्रिकेटर के तौर पर बेहद कम मौकों पर ही भावनाओं (Emotions) के आगोश में देखा होगा, लेकिन भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) पहले वनडे मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का अलग अंदाज देखने को मिला. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोमरियो शेफर्ड (Romario Shepherd) और अकील हुसैन (Akeal Hosein) जब बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त मैच तकरीबन बराबरी पर फंसा हुआ था. इस दौरान ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ का अलग अंदाज देखने को मिला.


आखिरी ओवर में बनाने थे 15 रन


वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे, उस वक्त क्रीज पर बिग हिटर रोमरियो शेफर्ड और ओकील हौसेन थे. भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने गेंद मोहम्मद सिराज को सौंपी. दरअसल, इस स्थिति के लिए भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार या फिर मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज होते थे, लेकिन शिखर धवन के पास ये खिलाड़ी नहीं थे. दरअसल, इंटरनेशनल लेवल पर मोहम्मद सिराज ने कभी इस हालात में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन जब आखिरी ओवर करने का मौका मिला तो कप्तान को कप्तान को निराश नहीं किया.






द्रविड़ और ईशान का रिएक्शन वायरल


मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जब आखिरी ओवर कर रहे थे, उस वक्त 3 गेंदों पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था. बहराहल, उस वक्त भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) के साथ लगातार बात कर रहे थे. वहीं, राहुल द्रविड़ के बगल में बैठे ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हौंसला-अफजाई कर रहे थे. राहुल द्रविड़ और ईशान किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Yuzvendra Chahal के बर्थडे पर वाइफ धनश्री वर्मा ने शेयर किया खूबसूरत फोटो, पोस्ट में लिखी दिल छू लेने वाली बात


Commonwealth Games: भारत के हाथ कब रहे खाली और कब किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानें 10 ऐतिहासिक फैक्ट्स